तीर्थयात्रियों की भीड़ बढ़ते ही चरमराई व्यवस्था
शनिवार को चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई, जिससे पंजीकरण काउंटरों पर लंबी कतारें लग गईं। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गर्मी के बीच यात्रियों को...

चारधाम यात्रा में शनिवार को अचानक तीर्थयात्रियों की भीड़ ऑफलाइन पंजीकरण के लिए बढ़ गई। काउंटरों पर यात्रियों की संख्या बढ़ते ही लंबी कतारें लग गई। पंजीकरण की व्यवस्था चरमराने पर सीडीओ देहरादून से ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को रजिस्ट्रेशन से संबंधित फीडबैक लिया, जिसके बाद उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। शनिवार सुबह चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में स्थापित 24 काउंटरों पर पंजीकरण के लिए यात्री उमड़ पड़े। सुबह 11 बजे अचानक अत्याधिक भीड़ में कतारें काउंटर प्लेटफार्म से परिसर तक आ पहुंची। भीषण गर्मी में यात्री बारी के इंतजाम में कतारों में खड़े होकर बारी का इंतजार करते दिखे।
इसीबीच तैनात पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था बनाने की कोशिश की, मगर पंजीकरण के लिए कतारें कम होने की बजाय और ज्यादा लंबी हो गई। शाम तक भीड़ की स्थिति काउंटरों पर बनी रही। सुबह एसडीएम योगेश मेहरा ने यात्रा प्रशासन संगठन के अधिकारियों व पंजीकरण में जुटी एजेंसी कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शाम को देहरादून से सीडीओ अभिनव शाह भी स्थिति का जायजा लेने के लिए पंजीकरण केंद्र पहुंच गए। उन्होंने रजिस्ट्रेशन को पहुंचने वाले यात्रियों को त्वरित सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एजेंसी की मोबाइल रजिस्ट्रेशन टीमों को भी अलर्ट रखने के लिए कहा। यात्रा अड्डे पर बैठने को नहीं मिली जगह चारधाम यात्रा के लिए ट्रांजिट केंद्र में 24 और संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर छह काउंटर इस दफा स्थापित किए गए हैं। यात्रा अड्डे भी शनिवार को यात्रियों की भारी भीड़ काउंटरों पर दिखी। कतारों में लगे यात्रियों को गर्मी से राहत देने के लिए लगे पंखों में से कुछ नहीं चलते नजर आए। जबकि, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। काउंटरों की जड़ में ही कुछ यात्री निगम कार्यालय के बाहर लगी बेंच पर पहुंचे, तो उन्हें काउंटरों के पास बनी व्यवस्था की तरफ जाने का इशारा होमगार्ड ने कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।