Brother Killed in Violent Clash Over Minor Dispute in Akbarpur मामूली विवाद में मारपीट, एक की मौत, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsBrother Killed in Violent Clash Over Minor Dispute in Akbarpur

मामूली विवाद में मारपीट, एक की मौत

Sitapur News - अकबरपुर के बाकर नगर में मामूली विवाद के चलते भाई को बचाने पहुंचे उमेश की लाठी-डंडों से पिटाई की गई। गंभीर घायल होने पर उसे लहरपुर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 25 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
मामूली विवाद में मारपीट, एक की मौत

अकबरपुर, संवाददाता। मामूली विवाद के चलते भाई को बचाने पहुंचे युवक की लाठी डंडों व लोहे की राड से पिटाई कर दी। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में लहरपुर सीएचसी लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया गया। बताते चलें की कोतवाली तालगांव इलाके के गांव बाकर नगर में पांच दिन पूर्व बच्चों बच्चों में कहां सुनी हुई थी। उसी को लेकर शनिवार शाम को सरवन पुत्र परशुराम खेत की जुताई कर अपने ट्रैक्टर से घर वापस आ रहा था। तभी रास्ते में गोपी पुत्र अज्ञात व अन्य लोगों ने ट्रैक्टर रोक लिया और गाली गलौज होने लगा।

विवाद की आवाज को सुनकर सरवन का बड़ा भाई उमेश भी मौके पर पहुंच गया। इसी बीच लाठी डंडे चलने लगे। ग्रामीणों की माने तो उमेश के सिर पर लोहे की राड से प्रहार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों द्वारा लहरपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां पर उमेश (40) ने दम तोड़ दिया। परिवारीजनों की सूचना पर गांव पहुंचे सीओ सुशील कुमार और कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार राय ने बताया कि रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। गांव में पुलिस बल तैनात है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।