परीक्षा देकर लौट रही छात्रा से छेड़छाड़
Sitapur News - मिश्रिख में एक स्नातक छात्रा को परीक्षा के बाद अपने भाई के साथ घर लौटते समय युवकों ने छेड़छाड़ का शिकार बनाया। कार लगाकर स्कूटी रोकने के बाद युवकों ने छात्रा और उसके भाई के साथ मारपीट की। राहगीरों के...

मिश्रिख, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को एक छात्रा जो कि स्नातक (कानून) की परीक्षा देकर वापस अपने भाई के साथ घर आ रही थी, तभी कार सवार युवकों ने स्कूटी रोककर उसके साथ छेड़छाड़ और भाई के साथ मारपीट की। जानकारी के मुताबिक छात्रा परीक्षा देकर स्कूटी से अपने भाई के साथ वापस घर आ रही थी। तभी कोतवाली क्षेत्र के मछरेहटा रोड के बहुती गांव के मोड़ पर कोतवाली क्षेत्र के रघुबर पुर निवासी गोपाल, दिलीप, अनिल आदि युवकों ने उसका पीछा करके स्कूटी के आगे कार लगाकर रोक लिया। युवकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की।
विरोध करने पर युवकों ने छात्रा और उसके भाई को मारा पीटा। राहगीरों के पहुंचने पर सभी भाग गए। इस मामले में कोतवाल अरविंद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।