Bus Accident on Lucknow-Delhi Highway No Casualties Reported सीतापुर से बरेली जा रही बस हादसे का शिकार, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBus Accident on Lucknow-Delhi Highway No Casualties Reported

सीतापुर से बरेली जा रही बस हादसे का शिकार

Shahjahnpur News - रोजा क्षेत्र में हांडा कॉलोनी फ्लाईओवर पर शुक्रवार रात को एक सड़क हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 25 May 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर से बरेली जा रही बस हादसे का शिकार

रोजा, संवाददाता। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोजा क्षेत्र स्थित हांडा कॉलोनी फ्लाईओवर पर शुक्रवार रात को सड़क हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि रोडवेज बस में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे से कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति भी बन गई। मध्य प्रदेश से कोयला लेकर बरेली की ओर जा रहा एक ट्रक जब हांडा कॉलोनी फ्लाईओवर पर पहुंचा तो उसके आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे आ रहा कोयला लदा ट्रक उस ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ठीक उसी समय सीतापुर से बरेली जा रही रोडवेज की एक बस भी उसी दिशा में आ रही थी, जो हादसे का शिकार हुए ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में बस में बैठे यात्रियों को हल्की चोटें आईं और कई लोग घबरा गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए दूसरी बस की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया। रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।