आरएमपीयू परीक्षा नियंत्रक ने पदभार ग्रहण किया
Aligarh News - अलीगढ़ । राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को नए परीक्षा नियंत्रक मिल गए हैं। शनिवार

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को नए परीक्षा नियंत्रक मिल गए हैं। शनिवार को धीरेंद्र कुमार ने विवि में परीक्षा नियंत्रक का पदभार ग्रहण किया। बता दें कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। करीब एक दशक तक कृषि विभाग में जिला कृषि अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी के पद पर कार्य किया है। वर्ष 2004 में अलीगढ़ में जिला कृषि अधिकारी के पद पर रहते हुए कई वर्ष तक कार्य किया है। यह पद 15 मई से रिक्त चल रहा था। 15 मई को उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने विवि के परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव को हटा दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।