Domestic Dispute Leads to Serious Assault in Tilhar Shahjahanpur घरेलू विवाद में छोटे भाई ने लोहे की रॉड से किया बड़ा भाई लहूलुहान, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDomestic Dispute Leads to Serious Assault in Tilhar Shahjahanpur

घरेलू विवाद में छोटे भाई ने लोहे की रॉड से किया बड़ा भाई लहूलुहान

Shahjahnpur News - तिलहर क्षेत्र के भुड़ेली गांव में घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई विपिन ने अपने बड़े भाई मुकेश पर लोहे की रॉड से हमला किया। मुकेश गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। विपिन घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 25 May 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
घरेलू विवाद में छोटे भाई ने लोहे की रॉड से किया बड़ा भाई लहूलुहान

तिलहर, संवाददाता। शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के भुड़ेली गांव में घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार की शाम की है। घायल युवक मुकेश वर्मा ने बताया कि उसकी बहन माधुरी की तबीयत खराब होने के चलते रुद्रपुर में रहने वाला उसका छोटा भाई विपिन वर्मा उर्फ भूरा शुक्रवार रात को घर आया था। शनिवार की शाम वह शराब के नशे में घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। परिजनों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। मुकेश के अनुसार, विपिन ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

जब मुकेश ने उसे रोकने की कोशिश की, तो विपिन ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में मुकेश लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। परिवारजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी विपिन घटना के बाद फरार हो गया है। तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।