दूध डेयरी में लगी आग, पांच लाख से अधिक का सामान जलकर खाक
Bulandsehar News - शनिवार को गुलावठी के सैदपुर रोड पर एक दूध की डेरी में आग लग गई। आग से तीन डीप फ्रीजर, दो फ्रिज और एक टन दूध दही जलकर नष्ट हो गए। स्थानीय लोगों और दमकल ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन लगभग पांच लाख का...

शनिवार को गुलावठी के सैदपुर रोड पर सुबह तड़के एक दूध की डेरी में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे तीन डीप फ्रीजर, दो फ्रिज व एक टन दूध दही, मखन, छाछ जलकर नष्ट हो गए। स्थानीय लोग व दमकल की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक दुकान में रखें करीब पांच लाख की लागत का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार सैदपुर रोड पर गोविंद कुमार गोयल की दूध की दुकान है। सुबह तड़के तीन बजे उनकी दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में लगी आग को देख रास्ते से गुजर रहे इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा संचालक ने पुलिस को सूचना दी।
दुकान में आग लगने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दुकान का शटर तोड़कर समरसेबल के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया गया परंतु आग पर काबू नहीं पाया गया। आग को बढ़ता देख दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोग एवं दमकल की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।