Tragic Drowning Incident Body of 20-Year-Old Worker Recovered from Sumli River After 24 Hours एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया शव, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTragic Drowning Incident Body of 20-Year-Old Worker Recovered from Sumli River After 24 Hours

एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया शव

Barabanki News - सूरतगंज के सुमली नदी में नहाने के दौरान 20 वर्षीय श्रमिक मनजीत डूब गया। उसके शव को 24 घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ टीम ने खोजकर बरामद किया। मनजीत विवाह कार्यक्रम में टेंट लगाने आया था। शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 25 May 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया शव

सूरतगंज। सुमली नदी में नहाने के दौरान डूबे श्रमिक का शव चौबीस घंटे बाद बरामद हुआ। पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के मिलते कोहराम मच गया है। मसौली थाना के पूरे किनौली पंचायत के लोहरनपुरवा निवासी ननकऊ विश्वकर्मा का पुत्र मनजीत (20) मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बम्भनांवा मजरे मटेहना के निवासी टिंकू के घर विवाह कार्यक्रम में टेंट लगाने अन्य मजदूरों के साथ में आया हुआ था। टेंट मसौली का बताया जा रहा। शुक्रवार को तीन बजे दो अन्य साथियों के संग सुमली नदी को नहाने पहुंच गया। तैराकी न आने के चलते मनजीत गहरे पानी में चला गया।

देर तक वह वापस बाहर नहीं निकला तो मित्रों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों व मोहम्मदपुर खाला पुलिस को दी। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों से युवक की तलाश कराई। लेकिन सफलता न मिलने पर देर रात को एनडीआरएफ टीम बुलाई गई। उधर शनिवार सुबह से खोज में जुटी एनडीआरएफ टीम व स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी के दूसरे छोर से शव को बरामद कर लिया। शव मिलते ही कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि डूबे युवक का शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।