रोबर्ट स्मिथ ने 1813 में बनाया था कनहरी रोड के बूढ़े बरगद का स्केच
हजारीबाग में बरगद के पेड़ धार्मिक मान्यताओं से जुड़े हुए हैं। यहां कई प्राचीन बरगद के पेड़ हैं, जिनमें से एक कनहरी रोड पर स्थित है, जिसका स्केच 1813 में अंग्रेज अफसर रोबर्ट स्मिथ ने बनाया था। यह पेड़...

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। बरगद एक धार्मिक मान्यताओं वाला पेड़ है। संयोग से बरगद पेड़ की हजारीबाग में बहुतायत दिखती है। एनएन 522 के किनारे दारू झुमरा के बीच में कई बरगद के पेड़ हैं। नूतन नगर में सड़क किनारे दो पुराने पेड़ हैं। यहां महिलाएं वटसावित्री की पूजा करती हैं। इसी तरह कनहरी रोड में कनहरी रोड में एक बूढ़ा बरगद है। इसकी प्रस्फुटित स्तंभ जड़ें खुद ही इसकी विशेषता बताती है। कनहरी रोड के इस बूढ़े बरगद का स्केच अंग्रेज अफसर रोबर्ट स्मिथ 1813 में बनाया था। उन्होंने इस बनियान पेड़ की विशेषता बतायी थी। यह एक प्राचीन पेड़ है।
इसकी प्राचीनता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 1813 में जब रोबर्ट स्मिथ ने इस पेड़ का स्केच बनाया था तब यह परिपक्व था। इस तरह का पेड़ बनने में कम से कम दो से ढाई सौ साल जरूर लगते हैं। इस हिसाब से चार से साढ़े चार सौ वर्ष पुराना यह पेड़ हो सकता है। गौरतलब है कि बूढ़े बरगद के प्रति विशेष आस्था होती है। फिल्म नदिया के पार में एक पूरा गाना बूढ़े बरगद की माटी की विशेषता को बताने के लिए समर्पित किया गया था। गाने में अभिनेता बूढ़े बरगद की माटी पर शीष धरने की सलाह देता है। हजारीबाग में कनहरी रोड में एक बूढ़ा बरगद है। इसकी कई स्तंभ जड़ें भी काफी पुरानी हो चुकी है। वैसे हजारीबाग में कई बूढ़े बरगद के पेड़ हैं। कटकटसांडी रोड में भयपुर में भी एक विशाल बरगद है। जो कोलाकाता के ग्रेट बनियान जैसा है। बगोदर रोड में विष्णुगढ़ के आगे भी एक प्राचीन बरगद का पेड़ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।