False Drowning Report Causes Panic at Ganga Ghat in Gadouli Village गंगा में मजदूर के डूबने की झूठी सूचना पर हलकान रही पुलिस, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsFalse Drowning Report Causes Panic at Ganga Ghat in Gadouli Village

गंगा में मजदूर के डूबने की झूठी सूचना पर हलकान रही पुलिस

Mirzapur News - कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़ौली गांव स्थित गंगा घाट पर

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 25 May 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
गंगा में मजदूर के डूबने की झूठी सूचना पर हलकान रही पुलिस

कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़ौली गांव स्थित गंगा घाट पर शनिवार की सुबह ग्यारह बजे मजदूर के डूबने की झूठी सूचना पर पुलिस हलकान रही। लगभग चार घंटे बाद पता चला कि मजदूर अपने ननिहाल चला गया था। क्षेत्र के महामलपुर गांव के पिपरिया निवासी 40 वर्षीय राजकुमार बिंद पुत्र राधेश्याम बिंद मजदूर हैं। प्रतिदिन की तरह सुबह वह गड़ौली गांव स्थित गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गए थे। कुछ देर घाट पर मौजूद लोगों ने देखा कि राजकुमार का कपड़ा तो घाट पर पड़ा है, लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने राजकुमार के गंगा में डूबने की आशंका पर उसके घरवालों को सूचना दे दी।

मौके पर राजकुमार के परिजन पहुंचे। उन्होंने देखा तो राजकुमार का कपड़ा घाट पर पड़ा था। डूबने की आशंका पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से गंगा में तलाश शुरु कराई। शाम लगभग चार बजे तक गोताखोर तलाश में लगे थे। तभी राजकुमार ने अपनी पत्नी को दूरभाष के माध्यम से बताया कि वह वाराणसी स्थित ननिहाल में है। तब उपनिरीक्षक शाहिद ने उसी मोबाइल नंबर पर काल कर राजकुमार से वार्ता की। पुलिस ने राजकुमार से पूछा कि घाट पर कपड़ा क्यों छोड़ गए हो, जिस पर राजकुमार ने कहाकि आने पर सब बताऊंगा। तब जाकर पुलिस ने तलाश कार्य बंद कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।