Police Arrests Fleeing Accused Ziyaul Ansari in Important Operation पेलावल पुलिस ने चतरा जिला से एक आरोपी को गिरफतार कर भेजा न्यायिक हिरासत, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPolice Arrests Fleeing Accused Ziyaul Ansari in Important Operation

पेलावल पुलिस ने चतरा जिला से एक आरोपी को गिरफतार कर भेजा न्यायिक हिरासत

पेलावल पुलिस ने कटकमसांडी में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए जियायाउल अंसारी को गिरफ्तार किया। वह चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र का निवासी है और गंभीर आरोपों का सामना कर रहा था। लंबे समय से फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 25 May 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
पेलावल पुलिस ने चतरा जिला से एक आरोपी को गिरफतार कर भेजा न्यायिक हिरासत

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। पेलावल ओपी थाना में दर्ज कांड संख्या 52/25 के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई है। पेलावल पुलिस ने इस मामले में चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सलीमपुर निवासी नामजद अभियुक्त जियायाउल अंसारी, पिता इब्राहिम अंसारी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पेलावल पुलिस के अनुसार, जियाउल अंसारी पर दर्ज प्राथमिकी में गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह सफलता हासिल किया।

गिरफ्तारी आरोपी को पुलिस शनिवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया। पेलावल ओपी प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।