पेलावल पुलिस ने चतरा जिला से एक आरोपी को गिरफतार कर भेजा न्यायिक हिरासत
पेलावल पुलिस ने कटकमसांडी में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए जियायाउल अंसारी को गिरफ्तार किया। वह चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र का निवासी है और गंभीर आरोपों का सामना कर रहा था। लंबे समय से फरार...

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। पेलावल ओपी थाना में दर्ज कांड संख्या 52/25 के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई है। पेलावल पुलिस ने इस मामले में चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सलीमपुर निवासी नामजद अभियुक्त जियायाउल अंसारी, पिता इब्राहिम अंसारी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पेलावल पुलिस के अनुसार, जियाउल अंसारी पर दर्ज प्राथमिकी में गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह सफलता हासिल किया।
गिरफ्तारी आरोपी को पुलिस शनिवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया। पेलावल ओपी प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।