अध्यक्ष के लिए तीन सौ से अधिक आवेदन आए
Raebareli News - रायबरेली में जिला कांग्रेस कमेटी का संगठन-सृजन अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत, विभिन्न विकास खंडों में ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुए। लगभग तीन सौ से अधिक लोगों ने आवेदन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने...

रायबरेली, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी का संगठन-सृजन अभियान कार्यक्रम के अतिंम दिन कई विकास खंडों में ब्लाक अध्यक्ष पदों के लिए नामांकन हुए। वहीं सभी पंद्रह विकास खंडों में करीब साढ़ तीन सौ से अधिक लोगों ने ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए आवेन किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि पार्टी के सर्मपित कार्यकर्ताओं और कांग्रेसी विचारधारा के समर्थकों व युवा वर्ग को संगठन की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नए संगठन में ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस के ऊर्जावान व निष्ठावान साथियों को शामिल कर कांग्रेस को जनपद में और मजबूत किया जायेगा।
जिलाध्यक्ष ने संगठन-सृजन अभियान को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन की प्रशंसा की और कहा कि यहां का कार्यकर्ता विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी के साथ सदैव खड़ा रहता है और यहीं मजबूत संगठन की पहचान है। कार्यवाहक प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि दो दिवसीय संगठन सृजन अभियान में पहले दिन ब्लाक बछरावां, शिवगढ़, खीरों, दीनशाहगौरा, जगतपुर, डलमऊ व लालगंज में एवं दूसरे दिन महराजगंज, राही, अमावां, हरचन्दपुर, सतांव, ऊंचाहार, रोहनियां और सरेनी ब्लाक में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया। 13 लोगों ने आवेदन किया शिवगढ। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष चयन के लिए कुल 13 लोगों ने आवेदन किया। भवानीगढ़ चौराहे पर स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संगठन के पदाधिकारियों के नवीनीकरण के लिए बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्र ने किया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए 13 लोगों ने आवेदन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।