Fraudulent Loan Scheme 15 People Scam 1 5 Crore from Government Program फर्जीवाड़ा कर लोन लेने वाले 15 लोगों पर मुकदमा, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsFraudulent Loan Scheme 15 People Scam 1 5 Crore from Government Program

फर्जीवाड़ा कर लोन लेने वाले 15 लोगों पर मुकदमा

Barabanki News - सूरतगंज में 15 लोगों ने फर्जी कागजात के जरिए सरकारी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 1.25 करोड़ रुपये का लोन हड़प लिया। ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक ने धोखाधड़ी के मामलों में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 25 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
फर्जीवाड़ा कर लोन लेने वाले 15 लोगों पर मुकदमा

सूरतगंज। फर्जी कागजात लगाकर सरकारी योजना में आवेदन कर 15 लोगों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये का लोन करा लिया। उनका पता न लगने पर ग्रामीण बैंक मोहम्मदपुर खाला के शाखा प्रबंधक सीमा ने खाताधारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से इनको आटा चक्की, टेंट हाउस, हैंडलूम, गारमेंट आदि के उद्योग के लिए बैंक ने लोन दिया था। मोहम्मदपुर खाला में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा है। 2020-21 के बीच प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर 15 लोगों ने गलत तरीके से एक करोड़ 25 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे हड़पने में पिपरी निवासी अरूण कुमार, जठवासी के रानू सिंह, बैरागीपुर गांव की कल्पना सिंह, पिपरी के मुकेश, बैरागीपुर की पूजा सिंह, जठवासी के अमरेंद्र सिंह, जयसिंहपुर के सुभाष चन्द्र, बैरागीपुर की सारिका सिंह, दोहाई के राजेश कुमार, उतरावा के जितेंद्र सिंह और महेंद्र कुमार, मझगवां के सर्वेश कुमार, टांडा के अली अहमद, बैरागीपुर की ज्योति सिंह, मोकलापुर के बबलू ने फर्जी बिल बाउचर लगा अपना लोन स्वीकृत करा लिया था।

इन्हें नोटिस भी दिया गया। लेकिन उसके बाद भी ऋण का पैसा वापस नहीं किया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि ऋण लेने वालों पर पर धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।