जहां चल रहा था सेक्स रैकेट, पकड़ी गईं कॉल गर्ल और ग्राहक; वो घर अमीन का निकला
पुलिस ने छत्तीसगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर और बरेली की 6 कॉल गर्ल और 2 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बिहार के जिला पूर्वी चंपारण के थाना चकिया के गांव सीतलपुर निवासी स्पा संचालक महिला मौके से फरार हो गई थी, जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

यूपी के बरेली में मिनी बाईपास पर जिस घर में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था, वह अमीन मनोज यादव का है। पुलिस ने मुकदमे में भी नामजद करे वांछित किया है और गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है। रविवार को इज्जतनगर पुलिस ने मिनी बाईपास पर इस तीन मंजिला मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। यहां मकान के आगे दुकान में गैलेक्सी स्पा संचालित हो रहा था और उसकी आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। स्पा में आने वाले ग्राहकों से बात तय होने के बाद मकान में बने कॉलगर्ल के कमरे में भेज दिया था।
मौके से पुलिस ने छत्तीसगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर और बरेली की छह कॉल गर्ल और दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बिहार के जिला पूर्वी चंपारण के थाना चकिया के गांव सीतलपुर निवासी स्पा संचालक महिला मौके से फरार हो गई थी, जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में सामने आया है कि यह मकान अमीन मनोज यादव का है, जिसके चलते उसे भी मुकदमे में वांछित किया गया है।
दूसरे अमीन को ट्रैप कराने से चर्चा में आया मनोज
एंटी करप्शन की टीम ने अक्तूबर 2023 में अमीन रामजी शरण को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। स्टेशन रोड स्थित श्री कृष्णा भोजनालय में खाना खाने पहुंचे रामजी शरण के भाई अमीन सर्वेश और साथी सूर्य प्रकाश का अमीन मनोज यादव से झगड़ा हो गया था। वहां मनोज यादव एंटी करप्शन टीम के दो लोग और एक दलाल के साथ पहले से बैठे थे। इस पर सर्वेश ने उन लोगों पर भाई को ट्रैप कराने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
जिस्मफरोशी के लिए कई प्रदेशों से आती हैं महिलाएं
इज्जतनगर पुलिस ने पीलीभीत बाईपास संजय नगर स्थित संभव होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दिया। बुधवार को पुलिस ने छापा मारा तो होटल में हड़कंप मच गया। मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें सात महिलाएं शामिल हैं। सेक्स रैकेट की सरगना और एजेंट मौके से भाग निकले। आरोपियों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि जिस्मफरोशी में शामिल महिलाएं जयपुर, कोलकाता, लखनऊ और झारखंड की रहने वाली हैं। सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला ने एजेंट के जरिये उनको बुलाया था। ग्राहक से सौदा तय होने के बाद आधा हिस्सा संचालिका को मिलता था। होटल में छापेमारी सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह, एसआई जावेद अली, ब्रहमपाल सिंह, चंचल, डॉली सैनी सहित अन्य लोग शामिल रहे। बता दें कि रविवार को कर्मचारीनगर के गैलेक्सी स्पा की आड़ में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। वहां से छह कॉलगर्ल और दो युवक गिरफ्तार किए गए थे।
होटल की रिसेप्शनिस्ट भी सेक्स रैकेट में शामिल
होटल के रिसेप्शन पर बैठने वाली महिला भी सेक्स रैकेट में शामिल थी। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह होटल में आने वाले पुरुषों को बिना पहचान पत्र लिए कमरा देती थी। कमरे की बुकिंग घंटे के हिसाब से होती थी। इसके साथ ही वह महिलाओं से कस्टमर की सेटिंग में भी शामिल थी। गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि एजेंट के जरिये संभव होटल तक पहुंची थी।
आपत्तिजनक सामग्री सील
पुलिस को मौके पर 82500 रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन, सेक्सवर्धक दवाएं, मेकअप सामग्री व अन्य सामान मिला है। दो रजिस्टर भी मिले हैं। एक रजिस्टर उन ग्राहकों के लिए बनाया गया था जिनको बिना पहचान पत्र दिखाए ही कमरा मिलता था। पुलिस रजिस्टर की भी जांच कर रही है।
संचालिका-एजेंट की तलाश जारी
सेक्स रैकेट संचालिका और एजेंट फरार हैं। दोनों की तलाश की जार ही है। पुलिस ने बताया कि सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला मेघा सिटी की रहने वाली है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। उसके मोबाइल नंबर की भी डिटेल खंगाली जा रही है। जांच में पता चला है कि छोटी विहार की रहने वाली रेशमा उसकी एजेंट है। वही महिलाओं को लेकर आती थी और होटल तक पहुंचाती थी।