J P S Public School Celebrates Pool Party and Honors CBSE Top Scorers जेपीएस पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को सम्मानित किया, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsJ P S Public School Celebrates Pool Party and Honors CBSE Top Scorers

जेपीएस पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को सम्मानित किया

Muzaffar-nagar News - जे.पी.एस पब्लिक स्कूल में आयोजित पूल पार्टी में जूनियर विंग के बच्चों ने मौज मस्ती की। सी.बी.एस.ई परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 24 May 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
जेपीएस पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को सम्मानित किया

मोरना मे भोपा मार्ग स्थित जे.पी.एस पब्लिक स्कूल में आयोजित पूल पार्टी मे जूनियर विंग के बच्चों ने मौज मस्ती की, वहीं सी.बी.एस.ई. परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।प्रबंधक द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मोहिनी शर्मा, निदेशक के.के. शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सार्थक शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। सी.बी.एस.ई. की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के टॉपर विद्यार्थी शपथ राठी 90 प्रतिशत, अंशिका 89 प्रतिशत, द्वितीय जानवी 88.9 प्रतिशत, तृतीय सिमरा 87.2 प्रतिशत, अरश अली 86 प्रतिशत, एंजल 85 प्रतिशत, योगेन 84 प्रतिशत को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ

ही छोटे बच्चों ने वॉटर पूल में बैलून गेम, डॉल्फिन- शार्क,ट्रेजर हंट, मार्को -पोलो जैसे खेल का आनंद लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजन गौड, सृष्टि,वैष्णवी, मानवी, माला, मुस्कान, स्वाती, विनीता शर्मा , नूरजहाँ, शिवानी,स्वाति,श्वेता,दृष्टि,चिंकी, संगीता,आस्था,शीतल, सरस्वती,अर्चना,शिखा, सारिका,पूजा,नेहा,तनु, तौसीफ, आसिफ,ऋषभ,रजत,लखन,सपन, निशांत ,बृजेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।