Moral and Cultural Camp Held at Jain Temple on Shrut Panchami Festival अखिल भारतीय युवा फाउंडेशन से संस्कार शिविर लगाया, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMoral and Cultural Camp Held at Jain Temple on Shrut Panchami Festival

अखिल भारतीय युवा फाउंडेशन से संस्कार शिविर लगाया

Muzaffar-nagar News - अखिल भारतीय युवा फाउंडेशन से संस्कार शिविर लगाया अखिल भारतीय युवा फाउंडेशन से संस्कार शिविर लगाया

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 24 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
अखिल भारतीय युवा फाउंडेशन से संस्कार शिविर लगाया

शनिवार को चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर पीसनोपाडा में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान उप्र जैन विद्या शोध संस्थान के सान्निध्य में नैतिक एवं संस्कार शिविर लगाया गया। कार्यक्रम श्रुतपंचमी महापर्व पर श्रुत सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। वीतराग विज्ञान पाठ शाला को 50 वर्ष हो गए हैं जिससे स्वर्ण जयंती महोत्सव भी मनाया जा रहा है। शनिवार को जैन मंदिरों की वंदना करती हुई एक विशाल प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें सभी श्रद्धालुजन जैन ध्वज लेकर भक्ति करते हुए और जैन धर्म की जय जय कार करते हुए सम्मिलित हुए। शिविर का ध्वजारोहण समाजसेवी राजीव जैन, संजय जैन प्रेम विहार मुजफ्फरनगर वालो ने किया।

शिविर आमंत्रण पवन जैन, पंकज जैन सर्राफ व संदीप जैन, आगम जैन रहे। शिविर का उदघाटन योगेशचंद, सुनील, अनिल जैन खजांची परिवार ने किया। बच्चों ने मंगलाचरण व स्वागत गीत की अदभुत प्रस्तुति दी, उसके बाद हैदराबाद से कार्यक्रम मे पहुंचे डॉ पुनीत जैन का प्रवचन हुआ। बताया जो स्वयं पूर्ण सुखी है वही सुख का मार्ग बता सकता है। कार्यक्रम में सुमित जैन इंदौर,विदेह जैन, कलपेंद्र जैन,राजकुमार जैन,राहुल जैन,मुकेश जैन हितेश जैन, मनोज आढ़ती, अनन्त वीर्य जैन, मदन जैन, निशांत जैन,विनय जैन,सुशील जैन, संजय दादरी,अंकित, अशोक, संजय,कुलदीप,रजनी,शैलबाला,रीतू शिल्पी,संगीता,अंजू,अंजलि मृदुला जैन आदि सैंकड़ो की संख्या में जैंन श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।