Three Candidates Contest for President Position in Bhadasi PACS Elections 31 मई को भदासी पैक्स के लिए होगा चुनाव, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsThree Candidates Contest for President Position in Bhadasi PACS Elections

31 मई को भदासी पैक्स के लिए होगा चुनाव

अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी रहे चुनाव मैदान में, सदर प्रखंड क्षेत्र के भदासी पैक्स के लिए कई अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए बंटी देवी द्वारा नाम वापस लेने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 24 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
31 मई को भदासी पैक्स के लिए होगा चुनाव

अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी रहे चुनाव मैदान में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न किया गया है आवंटन अरवल, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड क्षेत्र के भदासी पैक्स के लिए कई अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए बंटी देवी द्वारा नाम वापस लेने के बाद तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। तीनों प्रत्याशी को प्रतीक का आवंटन कर दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी सदर प्रखंड बीडीओ कुमारी सुषमा ने दी। उन्होंने बताया कि चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए दिलीप कुमार, रिंकू कुमार एवं रेणु देवी रह गए हैं। 31 मई को चुनाव कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या 872 है। प्रबंध कारणी सदस्यों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटा से पिंकी कुमारी एवं सूरज कुमार पासवान, पिछड़ा वर्ग से गोरख सिंह तथा सामान्य कोटा से राखी कुमारी, रिंकू कुमारी निर्विरोध रह गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।