Elderly Man Dies After Assault Over Land Dispute in Tilakapur बुजुर्ग की मौत के बाद गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsElderly Man Dies After Assault Over Land Dispute in Tilakapur

बुजुर्ग की मौत के बाद गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

Fatehpur News - खागा के गांव तिलकापुर में जमींन कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें बुजुर्ग सौखीलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 24 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग की मौत के बाद गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

खागा। बीते चार दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव तिलकापुर में जमींन में कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट व पथराव में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी तीन दिन बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के पुत्र से मिली तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाई की। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव तिलकापुर में सुंदर यादव व राधे पासवान के बीच जमींन की अवैध कब्जेदारी को लेकर विवाद हो गया था चले लाठी-डंडे व पथराव में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग सौखीलाल यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई।

शनिवार को कोतवाली पहुंचे मृतक के पुत्र सुंदर यादव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दूसरे पक्ष के राधे पासवान, उसके तीनों पुत्र बड़का, नीरज, सूरज व सुनील, अनिल समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।