KS Children s Academy Hosts Grand 2025 Investiture Ceremony इन्वेस्टिचर सेरेमनी भव्यता एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsKS Children s Academy Hosts Grand 2025 Investiture Ceremony

इन्वेस्टिचर सेरेमनी भव्यता एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न

Bijnor News - बिजनौर के केएस चिल्ड्रेन्स अकादमी में 2025 की इन्वेस्टिचर सेरेमनी भव्यता के साथ संपन्न हुई। समारोह की शुरुआत विद्यालय गीत और दीप प्रज्जवलन से हुई। नव-निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 24 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
इन्वेस्टिचर सेरेमनी भव्यता एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न

बिजनौर। केएस चिल्ड्रेन्स अकादमी के प्रांगण में वर्ष 2025 की इन्वेस्टिचर सेरेमनी अत्यंत भव्यता एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। समारोह की शुरुआत विद्यालय गीत और दीप प्रज्जवलन से हुई। जिससे पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊ र्जा का संचार हुआ। इसके पश्चात छात्र परिषद के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारियों का भार सौंपा गया। इसी के साथ-साथ सभी हाउस कैप्टन (लड़के एवं लड़कियां वाइस हाउस कैप्टन, प्रीफेक्ट्स, कक्षा मॉनिटर्स और प्रॉपर्टी इंचार्ज को भी बैज व सैश पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी बैज एवं सैश विद्यालय के मैनेजर कपिल अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह के कर-कमलों द्वारा प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।