Woman Dies in Bike Accident Two Injured in Bhoore बाइक की ठोकर से महिला की मौत,चालक को बनाया बंधक , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsWoman Dies in Bike Accident Two Injured in Bhoore

बाइक की ठोकर से महिला की मौत,चालक को बनाया बंधक

में शनिवार को बाइक की ठोकर से महिला की मौत के बाद उग्र ग्रामीणों को समझाते थानाध्यक्ष आरबी राय और मौके पर मौजूद मुखिया शाह आलम भोरे,एक संवाददाता। शनिवार की दोपहर भोरे थाना क्षेत्र के गंगा मोड़ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 24 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
बाइक की ठोकर से महिला की मौत,चालक को बनाया बंधक

भोरे,एक संवाददाता। शनिवार की दोपहर भोरे थाना क्षेत्र के गंगा मोड़ के समीप बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतका फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा कला पंचायत के गोठनहा गांव निवासी मोहन राम की पत्नी शांति देवी (45 वर्ष) थी। वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने मायके बनियाछापर गांव आई हुई थीं। घटना के तुरंत बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। जबकि बाइक पर सवार उसका एक अन्य साथी भागने में सफल हो गया।

घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि शांति देवी, विमला देवी और सिंधी देवी तीनों शादी समारोह में शामिल होने के बाद ससुराल लौट रही थीं, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विमला देवी और सिंधी देवी को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर भोरे थानाध्यक्ष आरबी राय और अंचलाधिकारी अनुभव राय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग उचित मुआवजे की मांग पर अड़े रहे और बाइक चालक को पुलिस के हवाले नहीं किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।