जल जीवन हरियाली में 22वें तथा अपशिष्ट प्रबंधन में गोपालगंज 18वें स्थान पर
- जनकल्याणकारी योजना के तहत हो रहे कार्यों की डीएम ने बैठक कर समीक्षा की में नल जल के अनुरक्षण में जिला को 21वां स्थान मिलने पर डीएम ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया फोटो नं. 52- कलेक्ट्रेट में शनिवार को...

गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेकट्रेट के सभा कक्ष में डीएम ने जनकल्याणकारी योजनाओं यथा सात निश्चय, जल जीवन हरियाली से संबंधित कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में बतया गया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत वर्ष 2025-26 में जिले के लिए तय लक्ष्य 2240 के एवज में अप्रैल माह में कुल 87 आवेदन आए हैं। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए अवधि सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में जिले को प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान है। केवाईपी में प्रशिक्षणरत बच्चों को सम्मिलित करने तथा अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को लाभ पहुंचाने के निर्देश बैठक में दिया गया।
कुशल युवा कार्यक्रम में जिले को छठा रैंक मिला है। समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई और सहायक अभियंता के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिए। हर खेत को पानी योजना में बताया गया कि फेज टू में 140 हेक्टेयर निर्धारित लक्ष्य में 135 हेक्टेयर लक्ष्य प्राप्ति की जा चुकी है। हर घर नल का जल (ग्रामीण) के अनुरक्षण में सूबे में जिले को 21वां स्थान मिला है। जिसपर डीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। बताया कि इस योजना में निर्धारित लक्ष्य 2933 में 1753 पूर्ण हो चुका है। शेष 1180 के लिए 25 योजनाओं के माध्यम से कार्य चल रहा है। डीएम ने 30 मई तक का पूरा करने का निर्देश दिए हैं। ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में जिले का सूबे में 10वां स्थान है। जिले में कुल 22 हजार 260 सोलर लाइट लगाने की बात बताई गई। जबकि 1170 सोलर स्ट्रीट लाइट अभी लगाए जाने हैं। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में जिला 18वें नंबर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण में सूबे में गोपालगंज 18वें नंबर पर है। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शहरी के भी अनुरक्षण में उपभोक्ता शुल्क वसूली बहुत कम पाई गई है। जिसको लेकर डीएम ने नगर पंचायत कटेया को इओ निर्देश दिऐ हैं। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जल जीवन हरियाली अभियान में गोपालगंज 22वें स्थान है। डीएम ने वाटर बॉडीज एंक्रोचमेंट यथा तालाबों का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक जल संसाधन संरचनाओं यथा तालाबों का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुआं को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्धार, सोख्ता निर्माण, मनरेगा अंतर्गत चापाकल के किनारे सोख्ता निर्माण, नए जल स्रोतों के निर्माण आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। जल संचयन की संरचना के निर्माण के समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता वीसीडी के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने स्पष्टीकरण पूछा है। समीक्षा बैठक में जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, निदेशक डीआरडीए राकेश चौबे, जिला उद्यान पदाधिकारी आकाश कुमार, आईसीसी प्रबंधक मणिकांत आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।