मां लक्ष्मी और श्री हनुमान की मूर्तियों की नगर परिक्रमा निकाली
Shamli News - शामली में शनिवार को महाराजा अग्रसैन पार्क से मां लक्ष्मी और श्री हनुमान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद नगर परिक्रमा निकाली गई। इस परिक्रमा में बाहर से आए कलाकारों ने भाग लिया। चेयरमैन अरविन्द...

शामली। शनिवार को शहर के हनुमान रोड स्थित महाराजा अग्रसैन पार्क से मां लक्ष्मी व श्री हनुमान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मूर्तियों की नगर परिक्रमा निकाली गई। जिसमें बाहर से आये कलाकारों ने भाग लेकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। नगर परिक्रमा का शहर के अनेकों स्थानों पर जोरदार स्वागत भी किया गया। नगर पालिका के सौजन्य से शहर के अग्रसैन पार्क का भव्य व अद्भुत गेट का निर्माण कार्य सम्पन्न कराया। महाराजा अग्रसैन पार्क गेट के स्तम्भों पर अग्रकुल देवी माता लक्ष्मी व भगवान श्री हनुमान के मंदिर का निर्माण भी कराया गया। इन मंदिरों में माता लक्ष्मी व हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्य चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा सम्पन्न कराया गया।
मुख्य आचार्य चंचल शर्मा के सानिध्य में पांच वेदपाठी ब्राहमणों द्वारा सम्पन्न कराया गया। कुलदेवी माता लक्ष्मी व श्री हनुमान की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के बाद नगर परिक्रमा निकाली गई, जिसको मुख्य अतिथि चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा रथ के सम्मुख गोला फोडकर, हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व माता लक्ष्मी व श्री हनुमान को रथ में बैठाकर बैण्ड बाजो, डीजे, डोल-नगाडों एवं सुन्दर-सुन्दर मनमोहक झांकियों के साथ मूर्तियों की नगर परिक्रमा एवं कलश यात्रा सम्पन्न करायी गयी। नगर परिक्रमा महाराजा अग्रसैन पार्क से प्रारम्भ होकर हनुमान रोड़, मिल रोड, हनुमान टिल्ला, वीवी इंटर कॉलेज रोड, फव्वारा चौक, कबाडी बाजार, बडा बाजार, नया बाजार, गांधी चौक होते हुए महाराजा अग्रसैन पार्क पर सम्पन्न हुई। नगर परिक्रमा में विशेष आकर्षण भगवान भोले नाथ की शान में चलने वाले उनके गण रहे जिन्होंने भस्म लगाकर अपनी लीला से सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर आशीष गुप्ता, रामनिवास सैनी, रोबिन गर्ग, सुधीर सिंघल, संजय बंसल, प्रदीप मंगल, सतबीर शर्मा, मनीष मित्तल, विवेक वर्मा, अंकुर गोयल, सन्नी मंगल, प्रदीप पुंडीर, रामअवतार संगल, पवन गोयल, प्रदीप सिंघल, बीना अग्रवाल, रविन्द्र गोयल, राजीव गर्ग, अनिता बंसल, शिवम मित्तल, निखिल गोयल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।