District Monitoring Committee Meeting Focus on Unregistered Schools and Student Attendance गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर जुर्माना लगाने के निर्देश, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDistrict Monitoring Committee Meeting Focus on Unregistered Schools and Student Attendance

गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर जुर्माना लगाने के निर्देश

Mau News - मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इसमें बिना रजिस्ट्रेशन वाले प्राइवेट विद्यालयों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही 70% से कम उपस्थिति वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 25 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर जुर्माना लगाने के निर्देश

मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिए कि उनसे संबंधित क्षेत्र में जितने भी बिना रजिस्ट्रेशन एवं गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालय हैं, उन पर जुर्माना लगाए। साथ ही 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विकास खण्डों के खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए। स्कूल चलो अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कुल 13060 नए छात्र-छात्राओं का नामांकन होना पाया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा के दौरान विकासखंड कोपागंज एवं बडरांव में 75 प्रतिशत से कम बच्चे उपस्थित पाई।

इस पर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को बच्चों की विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए गांव में जाकर लोगों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि जिस विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम है। उस क्षेत्र के संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी गांव में जाकर बच्चों के अभिभावकों से मिले एवं बच्चों के विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को खंड शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर नगर क्षेत्र के विद्यालयों की साफ-सफाई एवं सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान बीएसए संतोष उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।