15 लीटर शराब के साथ किशोर गिरफ्तार
15 लीटर शराब के साथ किशोर गिरफ्तार

बड़हिया, ए.सं.। शराब शराबी और शराब कारोबारी के खिलाफ पुलिस बल के मुहिम जारी हैं। इस कड़ी में शनिवार के सुबह एक नाबालिग किशोर को 15 लीटर शराब के साथ कब्जे में लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष इलु उपाध्याय ने बताया कि सूचना थी कि रेल के माध्यम से शराब की खेप आने वाली है। सूचना पर कार्रवाई में जुटे पुलिस बल द्वारा प्रखंड को टाल क्षेत्र से जोड़ने वाले सड़क पर स्थित अंडरपास के नजदीक चौकसी बरती गई। इस क्रम में एक नाबालिग किशोर को बैग के साथ देखा गया। संदेह की स्थिति में उसके बैग की तलाशी लिए जाने पर 750 एमएल के 20 सीसीयों में बंद कुल 15 लीटर शराब बरामद किए गए।
जिसे शराब के साथ कब्जे में लेकर थाना लाया गया। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के ही इंदुपुर निवासी एक नाबालिग छात्र के रूप में हुई है। जिससे आवश्यक पूछताछ की गई है। किशोर को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। साथ ही इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।