40 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने बलथरी चेकपोस्ट के पास तीन तस्करों को 40 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। तस्करों की बाइक भी जब्त की गई। गिरफ्तार तस्कर सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रभात कुमार और आलम राज...

गोपालगंज। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप से शनिवार को 40 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टीम ने तस्करों की एक बाइक भी जब्त की है। गिरफ्तार तस्कर भोरे थाने के खदही वार्ड 10 के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सारण जिले के दिघवारा थाने के बस्ती जलाल गांव वार्ड 4 के प्रभात कुमार व सारण जिले के दरियापुर थाने के वनवारीपुर गांव वार्ड 2 के आलम राज है। जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी तस्कर यूपी से शराब लेकर आ रहे थे।
वाहन जांच के दौरान सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।