Empowering Women Mai-Bahin Chaupal in Jehanabad Highlights Rural Struggles अब महिलाएं सिर्फ़ वोट नहीं डालेंगी, अब निर्णय भी लेंगी: आभा रानी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsEmpowering Women Mai-Bahin Chaupal in Jehanabad Highlights Rural Struggles

अब महिलाएं सिर्फ़ वोट नहीं डालेंगी, अब निर्णय भी लेंगी: आभा रानी

जहानाबाद, निज संवाददाता इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष आभा रानी ने कहा कि बिहार की असली ताकत गांवों में बसती है और उन गांवों की आत्मा महिलाएं हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 24 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
अब महिलाएं सिर्फ़ वोट नहीं डालेंगी, अब निर्णय भी लेंगी: आभा रानी

जहानाबाद, निज संवाददाता जिले की झूनाठी पंचायत के यदु बिगहा गांव में शनिवार को “माई-बहिन के साथ गांव- गांव चौपाल” का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष आभा रानी ने कहा कि बिहार की असली ताकत गांवों में बसती है और उन गांवों की आत्मा महिलाएं हैं। चौपाल सिर्फ़ महिलाओं को बोलने का मंच नहीं दे रही है, बल्कि उनके ज़मीनी संघर्षों को सामने लाकर राज्य की सत्ता से सीधा सवाल भी कर रही है। अब महिलाएं सिर्फ़ वोट नहीं डालेंगी, अब वो निर्णय भी लेंगी। चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। चौपाल में जुटीं दर्जनों महिलाओं ने खुलकर अपनी बातें रखीं।

उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून के बावजूद शराब गांव-गांव में खुलेआम बिक रही है। नली-गली योजनाएं सिर्फ़ कागज़ों पर हैं, जमीनी हकीकत में गंदगी और टूटी सड़कें बिखरी पड़ी हैं। कई घरों में अब तक शौचालय नहीं बने, और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब भी एक सपना बना हुआ है। हर घर नल का जल योजना भी घर तक नहीं पहुंची और अगर नल पहुंचा भी है तो उसमें जल नहीं पहुंच रहा। फोटो- 24 मई जेहाना- 26 कैप्शन- जिले के झुनाठी पंचायत के यदु बिगहा में शनिवार को माई-बहिन चौपाल में बोलती राजद नेत्री आभारानी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।