कौशल विकास के माध्यम से बेरोजगार युवकों दिया जा रहा रोजगार
नियोजन मेला में 202 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से किया गया चयन, श्रम संसाधन विभाग के सौजन्य से आयोजित गांधी मैदान परिसर में एकदिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में विभिन्न...

नियोजन मेला में 202 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से किया गया चयन मेला में 970 से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया भाग अरवल, निज प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग के सौजन्य से आयोजित गांधी मैदान परिसर में एकदिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा 202 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से चयन किया गया। मेला में डीआरसीसी जिला उद्योग केंद्र, जन शिक्षण संस्थान आत्मा, आरसेटी सहित 06 विभाग का स्टॉल लगाए गए थे। 568 अभ्यर्थी विभिन्न स्टॉल पर पहुंचे जहां पर अभ्यर्थियों को अपने-अपने स्टॉल पर विभाग का मार्गदर्शन किया गया। मेला में 970 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें 508 अभ्यर्थियों ने 24 कंपनी के यहां अपना अपना बायोडाटा दिया।
इस दौरान विभिन्न कंपनी द्वारा 202 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार बाद औपबंधिक रूप से चयन किया गया। आयोजित मेला का उद्घाटन पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सह प्रभारी मंत्री हरि साहनी, डीएम कुमार गौरव, नगर परिषद मुख्य पार्षद साधना कुमारी, कुर्था विधायक प्रतिनिधि महाराणा सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब संसाधन और इच्छा शक्ति का मिलन हो जाता है तो सफलता मिलती है। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समय-समय पर उद्यमी योजना के तहत कौशल विकास के माध्यम से बेरोजगार युवकों को अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बेरोजगार युवकों को अवसर का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले इस तरह का मेला का आयोजन नहीं होता था। लेकिन 2013 से प्रारंभ हुआ अब वर्ष में दो बार मेला का आयोजन कर बेरोजगार को रोजगार दिया जा रहा है। रोजगार देने के लिए कंपनी खुद घर में पहुंच रही है ऐसे में युवकों को लाभ लेना चाहिए। फोटो- 24 मई अरवल- 25 कैप्शन- अरवल में रोजगार मेला का दीप जलाकर शुभारंभ करते प्रभारी मंत्री हरि साहनी व डीएम कुमार गौरव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।