समर कैम्प में मस्ती कर रहे बच्चे
Sonbhadra News - घोरावल के कम्पोजिट विद्यालय विसुन्धरी में ग्रीष्मावकाश में समर कैम्प चल रहा है। इसमें कक्षा छह से आठ तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। पहले सप्ताह में योग, खेल और नृत्य में बच्चे आनंदित हो रहे हैं। कुल 40...
घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड घोरावल के कम्पोजिट विद्यालय विसुन्धरी में ग्रीष्मावकाश में समर कैम्प चल रहा है। समरकैम्प के समन्वयक दीनबन्धु त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देश पर तीन सप्ताह का समर कैम्प यूपीएस और कम्पोजिट विद्यालयों में चलाया जा रहा है। इसमें कक्षा छह से आठ तक के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं, जो बच्चे आ रहे हैं, उन्हें खूब मजा आ रहा है, वे सभी क्रियाकलापों में खूब मस्ती कर रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार प्रथम सप्ताह में योग, खेल व नृत्य विधाओं में बच्चे आनन्दित हो रहे। किताबों और पढाई के बोझ से दूर बच्चे खूब मजे ले रहे हैं।
बीच में उन्हें जलपान भी दिया जा रहा। कम्पोजिट विद्यालय विसुन्धरी में कुल 40 बच्चे समर कैम्प में नामांकित हैं, जिसमें 30 -35 छात्र प्रतिदिन प्रतिभाग कर रहे। आने वाले दिनों में उन्हें पेन्टिंग, मूर्तिकला, पर्यावरण पर नाटक आदि के बारे में मस्ती पाठशाला के रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा। समरकैम्प को शिक्षामित्र कंचन, सुनीता और अनुदेशक अजीत मौर्य गति प्रदान कर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।