डायन बिसाही को लेकर जागरुकता अभियान आज से
जामशेदपुर की भारतीय जन नाट्य संघ जादूगोड़ा में डायन प्रथा और महिलाओं के शोषण के खिलाफ नाटक प्रस्तुत करेगी। 'शोषितों का रंगमंच' शीर्षक के तहत, कलाकार समाज में जागरूकता लाने के लिए नाटक और गीत पेश...

जादूगोड़ा। जमशेदपुर की भारतीय जन नाट्य संघ जादूगोड़ा से सटे बालीजुड़ी में नाटक के जरिए डायन प्रथा समेत महिलाओं के शोषण के खिलाफ समाज को आईना दिखाएगी, ताकि महिलाओं के शोषण को लेकर समाज के नजरिए को बदला जा सके। जिसको लेकर शोषितों का रंगमंच नामक शीर्षक के मार्फत भारतीय जन नाट्य संघ नाटक, गीत प्रस्तुत कर समाज में घटित घटनाओं में बच्चों व स्त्रियों की बात को रंग कर्मी व कलाकार लोगो के बीच चेतना जगाएंगे। जिसकी लेकर घाटशिला, जमशेदपुर से आए कलाकार छह दिवसीय कार्यशाला के जरिए अभ्यास ने जुटे है। कल रविवार को जादूगोड़ा से सटे बालीजुडी पंचायत भवन मैदान में अपनी प्रस्तुति करेंगे।
उक्त जानकारी स्वैच्छिक संस्था जन नाट्य संघ की प्रमुख अर्पिता ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।