Assault and Theft Allegations in Khairbani Village Victim Seeks Justice मारपीट व छिनतई का आरोप, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsAssault and Theft Allegations in Khairbani Village Victim Seeks Justice

मारपीट व छिनतई का आरोप

खैरबनी गांव की निवासी अपर्णा राय ने चितरा थाना में मारपीट और छिनतई की शिकायत दर्ज कराई है। अपर्णा के अनुसार, श्रीमंत और हेमंत राय ने नाली विवाद के चलते उसे मारा-पीटा, कपड़े फाड़े और उसकी सोने की चेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 25 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट व छिनतई का आरोप

चितरा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खैरबनी गांव निवासी पीड़िता अपर्णा राय पति गौतम राय ने मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए चितरा थाना में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। लिखित आवेदन में पीड़िता अपर्णा ने जिक्र किया है कि बीते शुक्रवार की शाम को गांव के श्रीमंत राय व हेमंत राय द्वारा नाली विवाद को लेकर गाली गलौज एवं मारपीट किया गया। साथ ही आरोप लगाया है कि हेमंत राय ने पीड़िता का कपड़ा भी फाड़ दिया और श्रीमंत राय ने ईंट से मारकर सर फोड़ दिया एवं जान मारने की धमकी भी दी। आरोप यह भी है कि हेमंत राय द्वारा मारपीट के दौरान पीड़िता के गले से एक भर का सोने का चेन का भी छिनतई कर ली गई।

जिसकी कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है। मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इधर आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।