महिला ने दहेज प्रताड़ना की दर्ज कराई प्राथमिकी
गावां थाना क्षेत्र की मुद्रिका देवी ने अपने पति मुन्ना साव और अन्य सात लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। 2018 में शादी के बाद, पति ने मायके से ढाई लाख रुपये लाने का दबाव बनाया और...

गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र स्थित उपरैली कहुवाई निवासी मुद्रिका देवी पिता विजय साव ने गावां थाना में आवेदन देकर अपने पति समेत अन्य सात लोगों पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। महिला का कहना है कि वर्ष 2018 में डडकोल निवासी मुन्ना साव पिता अर्जुन साव के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से इसका विवाह हुआ था। शादी के समय मेरे पिता ने 5 लाख नगद एक बाइक सोने चांदी के जेवरात बर्तन आदि दिए थे। शादी के बाद मुझे एक पुत्र व एक पुत्री भी हुई। तीन वर्षों बाद मेरा पति मुन्ना साव, भैसूर मुकेश साव, देवर टुनटुन कुमार, ससुर अर्जुन साव, सास गीता देवी, ननद रेखा देवी व ननदोसी अर्जुन मण्डल मायके से ढाई लाख रुपये लाने का दवाब मुझ पर बनाने लगे।
वहीं बात बात में गाली गलौज मारपीट कर घर से निकाल दिया। लगभग 10 महीने से हम अपने मायके में रह रहे हैं। इधर सूचना मिली कि मेरे पति ने झारखंडी धाम जाकर एक युवती से दूसरा विवाह कर लिया है। इस संबन्ध में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मामले में महिला के बयान पर गावां थाना में कांड संख्या 62/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।