दून पुस्तकालय की कहानी लेखन प्रतियोगिता का बनें हिस्सा
दून पुस्तकालय और अनुसंधान केन्द्र में बच्चों, अभिभावकों और दादा-दादी के लिए कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी और मातृभाषा में भाग लिया जा सकता है। प्रतियोगिता में तीन...

दून पुस्तकालय और अनुसंधान केन्द्र में सभी उम्र के बच्चों, अभिभावकों और दादा-दादी के लिए रोचक कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दून चिल्ड्रेन लाइब्रेरी, रीडिंग रुम में आयोजित की जाएगी। जिसमें तीन ऑन साइट लेखन मैराथन निर्धारित है। एक प्रतियोगिता शनिवार को हुई। दो अन्य 31 मई और 7 जून को होंगी। प्रतियोगिता में हिंदी और अंग्रेजी के साथ अपनी मातृभाषा में भी हिस्सा लिया जा सकता है। दिए गए तीन घंटे के स्लॉट के दौरान सभी कहानियां हाथ से लिखनी होगी। प्रथम विजेता की कहानी को चित्रित कर पुस्तकालय के संग्रह में जोड़ा जाएगा।
सिल्वर और ब्रांज मैडल विजेता को किताबें और प्रमाणपत्र मिलेगा। विजेताओं को एक विशेष स्टोरी सेलीब्रेशन इवनिंग में सम्मानित किया जाएगा। कहानियों का मूल्यांकन लेखक मंडल करेगा। प्रतियोगिता संयोजक मेघा ऐनी विल्सन ने बताया कि पंजीकरण के लिए अपना नाम और आयु 7303049371 पर भेजें या कॉल करें, इसके अलावा dlrc.children@gmail.com पर ईमेल करें या दून लाइब्रेरी के चिल्ड्रन सेक्शन में संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।