Training Camp for Youth by VHP and Bajrang Dal in Lohardaga राज्य के सभी जिलों के सनानत युवा लोहरदगा में लेगे ट्रेनिंग, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsTraining Camp for Youth by VHP and Bajrang Dal in Lohardaga

राज्य के सभी जिलों के सनानत युवा लोहरदगा में लेगे ट्रेनिंग

लोहरदगा में 27 मई से 400 से अधिक युवा विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के 11 दिवसीय शिविर में भाग लेंगे। इसमें अनुशासन, शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षकों द्वारा रस्सा आरोहण, बंकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 24 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
राज्य के सभी जिलों के सनानत युवा लोहरदगा में लेगे ट्रेनिंग

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में 27 मई से राज्य के सभी जिलों के 400 से अधिक युवा विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के 11 दिवसीय शिविर में अनुशासन, शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में यह प्रशिक्षण सत्र चलेगा। राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रान्त अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रान्त संगठन मंत्री देवी सिंह, बजरंग दल प्रान्त संयोजक रंगनाथ महतो, ज़िला अध्यक्ष रितेश कुमार, ज़िला मंत्री रंजीत कुमार, नगर अध्यक्ष महेंद्र महतो की मौजूदगी में शनिवार को लोहरदगा में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। विहिप जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि युवाओं को सेना के जवानों की तरह प्रशिक्षित किया जाएगा।

रस्सा आरोहण, बंकर प्रशिक्षण, निशानेबाज़ी, दंड प्रहार, योग, ब्रिज चढ़ाई के साथ साथ अन्य प्रकार के बाधा इत्यादि का शारीरिक अभ्यास के अलावा सनातन धर्म से सम्बंधित बौद्धिक भी दिया जायेगा। ताकि सनातन धर्म की रक्षा और विधर्मियों के अनाचार का प्रतिकार करने को सनातन युवा सक्षम हो सकें। 15 वर्ष से 35 वर्ष तक के सनातन युवा इसमें नि:शुल्क प्रशिक्षण ले सकते हैं। आवासीय और भोजन की व्यवस्था रहेगी और पूरे प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षुओं को परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। विहिप-बजरंग दल ने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वयं को करते हुए सामाजिक तथा धार्मिक सुरक्षा प्रहरी की भूमिका निभाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।