Two Women s Bodies Discovered in Different Locations of the District दो महिलाओं के शव किये गए बरामद, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTwo Women s Bodies Discovered in Different Locations of the District

दो महिलाओं के शव किये गए बरामद

गौड़ाबौराम/जाले में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं के शव मिले हैं। पहली घटना जमालपुर थाना क्षेत्र में हुई जहां एक महिला का शव बरामद किया गया। दूसरी घटना जाले थाने के अंतर्गत रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 24 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
दो महिलाओं के शव किये गए बरामद

गौड़ाबौराम/जाले, हिटी। जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान दो अलग-अलग जगहों से दो महिलाओं के शव मिले हैं। दोनों की पहचान नहीं हो पायी है। पहली घटना जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र में हुई। जमालपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की अलसुबह पश्चिमी कोसी तटबंध स्थित मुसहरिया चौक पास तटबंध के किनारे से एक महिला की लाश बरामद की। लाल रंग की साड़ी व ब्लाउज पहनी महिला के शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं मिले हैं। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। लाश बरामद होने की सूचना मिलने पर बिरौल सर्किल के पुलिस इन्सपेक्टर महफूज आलम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पायी थी। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। उधर, जाले थाने की पुलिस ने शनिवार को दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर जोगियारा रेलवे स्टेशन और गर्री रेलवे गुमती के बीच रेल लाइन के किनारे से एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। शव को बरामद करने में जीआरपी ने भी सहयोग किया। खबर भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।