Restoration of Electricity Services in Lohardaga After Severe Storm लोहरदगा में कर्मियों ने दिन-रात एक कर बिजली बहाल की, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsRestoration of Electricity Services in Lohardaga After Severe Storm

लोहरदगा में कर्मियों ने दिन-रात एक कर बिजली बहाल की

लोहरदगा जिले में पिछले सप्ताह आई तेज आंधी और बारिश के बाद बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई थी। बिजली अधिकारियों ने दिन-रात काम कर व्यवस्था को बहाल किया है। पिछले चार दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 24 May 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
लोहरदगा में कर्मियों ने दिन-रात एक कर बिजली बहाल की

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में गत सप्ताह चली तेज आंधी और पानी ने बिजली व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया था। बिजली अधिकारियों-कर्मियों ने दिन-रात एक कर व्यवस्था बहाल करने का काम किया है। पूरी तरह धराशायी व्यवस्था को पटरी पर ला खड़ा किया है। सभी खराब इंसुलेटर को बदला जा चुका है। वहीं बिजली तारों को वही गिरे हुए बिजली पोल को दुरुस्त कर लिया गया है। बारिश और आंधी के बाद जिले में चार दिन बिजली अधिक ही प्रभावित रही। इस दौरान कुछ-कुछ ग्रामीण अंचलों तीन-तीन दिन तक ब्लैक आउट वाली स्थिति रही। वहीं शहर को बमुश्किल चार से पांच घण्टे ही बिजली मिल पाई।

इस दौरान आम आदमी के साथ-साथ व्यवसायी, विद्यार्थी, अस्पताल प्रबंधक, उद्योगपति आदि को परेशानी झेलनी पड़ी। अब जिले में बिजली व्यवस्था पूर्व की भांति सुचारू रूप से प्रारम्भ हो गई है। जिससे समस्याओं में भी कमी आई है। जबकि गत एक सप्ताह जिलेवासी बिजली की आवाजाही और लो वोल्टेज से परेशान रहे। जिससे अस्पताल समेत पेयजल आपूर्ति तक में बाधा उत्पन्न हुई थी। परंतु अब स्थिति काबू में है। बिजली व्यवस्था प्रभावित होने से जहां उद्योग धंधों, रोजी- रोजगार पर बुरा असर देखा गया। वहीं ग्रामीण अंचलों में आम लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ा था। विद्यार्थिओं की पढ़ाई में बाधा आई थी। दुकानें और प्रतिष्ठान समय से पूर्व बंद होने लगे थे। वही नगर क्षेत्र में भी शाम ढलते ही वीरानी छाने लगी थी। बिजली आपूर्ति में बाधा के कारण बच्चों की पढ़ाई से लेकर व्यवसाय तक में बुरा असर देखा गया। वहीं अस्पतालों में कोल्ड चैन मेंटेन करने के लिए जेनरेटरों का सहारा लेना पड़ा। बिजली समस्या को देखते हुए कई अस्पतालों में तो ऑपरेशन को भी बिजली आपूर्ति बहाल होने तक के लिए टाल दिया गया। जिले के चार पीएचसी का हाल और भी बुरा था। बिजली व्यवस्था बाधित होने की स्थिति में कारोबार और बाजार प्रभावित हुआ था। बिजली के कारण जहां आम लोगों को पानी टंकी भरने में समस्या हुई। वहीं शहरी जलापूर्ति कई दिनों तक प्रभावित रही। आम जनजीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा था। गनीमत रही की गर्मी की इस मौसम में लगातार हुई बारिश ने तापमान में भारी कटौती कर दी थी। जिसकी वजह से बिजली उपकरणों के भी आम लोगों ने राहत महसूस किया। अन्यथा जिस प्रकार गर्मी बढ़ी हुई थी वैसे में बिना बिजली के रह पाना कठिन था। बिजली कार्यपालक अभियंता शाबिर अंसारी का कहना है कि जिले में आंधी, बारिश और वज्रपात के बाद विद्युत व्यवस्था में आई तकनीकी खराबियों को दूर कर लिया गया है। जले ट्रांसर्फमरों, फटे इंसुलेटर, गिरे पोल और तार को दुरुस्त करते हुए बिजली व्यवस्था पूर्व की ही भांति बहाल कर दी गई है। यही वजह है कि नगर क्षेत्र में 20 से 21 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे तक बिजली की आपूर्ति की जा रही है। विभाग के समक्ष वर्तमान में कोई बड़ी समस्या नही है। जले पड़े ट्रांसफार्म को भी बिना समय गंवाए बदला जा रहा है,उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है और जहां से भी खराबी की सूचना आ रही है उसपर बिना समय गंवाए काम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।