Tragic Road Accident Claims Young Life Near Margomunda सड़क दुर्घटना में युवक की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTragic Road Accident Claims Young Life Near Margomunda

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज

मारगोमुंडा के फागो पुल के पास शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में युवक रोहित कुमार सिंह की मौत हो गई। वह अपने भाई को रिसीव करने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 25 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज

मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। मारगोमुंडा-मधुपुर मुख्य मार्ग के फागो पुल के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत मामले में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के नावाडीह भदवा निवासी मृतक के पिता अवध किशोर सिंह ने थाना में पिकअप वैन चालक के विरुद्ध कांड संख्या 38/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में जिक्र है कि शुक्रवार को उसका पुत्र रोहित कुमार सिंह अपने बड़े भाई जयराम कुमार सिंह को मधुपुर स्टेशन से रिसीव करने बाइक से मधुपुर जा रहा था। इस दौरान फागो पुल के समीप एक सफेद पिकअप मालवाहक जो की मधुपुर से काफी तेज रफ्तार में लापरवाही से सामने से आकर पुत्र को धक्का मार दिया।

जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिससे इलाज के क्रम में मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटनास्थल के आसपास पूछताछ करने पर बताया कि मालवाहक पिकअप वैन में बोरी लदा हुआ था। जो कि दुर्घटना के बाद पंदनिया की ओर काफी तेज रफतार से भाग गया। प्राथमिकी में जिस पिकअप वैन के धक्के से उसके पुत्र की मौत हुई, उस वैन का नंबर भी अंकित किया हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।