एसएचजी को भी सहकारिता बैंक ऋण दें : प्रेम कुमार
मुजफ्फरपुर में सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सहकारिता बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में अपने नेटवर्क का विस्तार करें और स्वयं सहायता समूहों को ऋण प्रदान करें। उन्होंने...

मुजफ्फरपुर, वसं। सहकारिता बैंक अपने व्यावसायिक हितों का विस्तार करें। साथ ही ग्रामीण इलाकों में बैंक का नेटवर्क बढ़ाकर लोगों की बेहतरी के लिए कार्य करें। इसके लिए बैंक प्रबंधन को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़े लोगों को भी ऋण देने की पहल करनी चाहिए। प्रदेश के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सहकारिता बैंक प्रबंधन को यह निर्देश दिया। मंत्री शुक्रवार देर रात मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अधिकारियों, पैक्सों और विभाग के तिरहुत प्रमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि सहकारिता बैंकों को भी अन्य बैंकों की तरह अपने व्यावसायिक हितों का विस्तार करना होगा।
इसके लिए बैंकों की नई शाखाएं खोलने की जरूरत होगी। इसके लिए सरकार हरसंभव मदद करेगी। शाखा विस्तार से ही बैंक की पहुंच सुदूर देहाती इलाकों तक हो सकेगी। खासकर विभाग ने जिस तरह से कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है, ऐसे में बैंक का विस्तार महत्वपूर्ण है। इसके अलावा मंत्री ने पर्यावरण में सुधार लाने के लिए पौधारोपण पर जोर दिया। कहा कि बैंक की हर शाखा में इसको लेकर प्रयास किए जाने चाहिए। इसके लिए हर शाखा के प्रत्येक अधिकारी और कर्मी अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा लगाएं। इससे आसपास में हरित पट्टी विकसित किए जाने में मदद मिलेगी। इस दौरान बैंक की प्रबंध निदेश श्रुति चंद बोस ने मंत्री को बैंक द्वारा किए जा रहे गतिविधियों से अवगत कराया। उनको बताया कि अन्य गतिविधियों के अलावा सात किसानों के बीच 6.25 लाख रुपये का केसीसी लोन स्वीकृत किया गया है। वहीं बैंक के अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय ने मंत्री कुमार को अगले महीने होने वाले बैंक के वार्षिक आमसभा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।