Farmers Demand Return of 6 30 Lakh Token Money from Agriculture Department 181 किसानों की 6.30 लाख की टोकनमनी दबाए बैठा कृषि विभाग, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmers Demand Return of 6 30 Lakh Token Money from Agriculture Department

181 किसानों की 6.30 लाख की टोकनमनी दबाए बैठा कृषि विभाग

Muzaffar-nagar News - 181 किसानों की 6.30 लाख की टोकनमनी दबाए बैठा कृषि विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 24 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
181 किसानों की 6.30 लाख की टोकनमनी दबाए बैठा कृषि विभाग

जनपद के 181 किसानों की करीब 6.30 लाख की टोकनमनी कृषि विभाग दबाए हुए बैठा है। इन किसानों को न तो कृषि यंत्रों का लाभ मिल पाया है, वहीं विभाग के द्वारा अभी तक टोकनमनी भी वापस नहीं की गई है। टोकनमनी के लिए किसान कृषि विभाग के चक्कर काट रहे है। इस मामले में कृषि मंत्री सूर्या प्रताप शाही ने संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों की टोकनमनी को शीघ्र वापस करने के सख्त निर्देश दिए है। शासन की नेशनल फूड सिक्यूरिटी मिशन दहलन और नेशल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नालाजी योजना के तहत अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर 2024 में काफी किसानों ने कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करते हुए टोकनमनी जमा कराई थी।

कृषि विभाग के द्वारा ई लाटरी कराते हुए किसानों को कृषि यंत्र दिए गए थे। इस दौरान 181 किसानों को कृषि यंत्र नहीं मिल पाए थे। इन किसानों के द्वारा करीब 6.30 लाख रुपए की टोकनमनी जमा कराई हुई है। कई माह बीत जाने के बाद भी इन किसानों को अभी तक टोकनमनी वापस नहीं की गई है। जिस कारण किसान काफी परेशान है और कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे है। टोकनमनी वापस न होने के मामले में कृषि मंत्री सूर्या प्रताप शाही ने संज्ञान लेते हुए कडी नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को शीघ्र टोकनमनी वापस करने के निर्देश दिए है। ------------------ कोट इन किसानों के बैंक खातों का सत्यापन किया जा रहा है। करीब 150 किसानों के खातों का सत्यापन हो चुका है। जिसकी रिपोर्ट भेजी गई है। शीघ्र इन किसानों के खातों में टोकनमनी वापस हो जाएगी। संतोष कुमार यादव, उप कृषि निदेशक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।