करनपुर चौकी और हल्का प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
Moradabad News - मुरादाबाद में अपराध नियंत्रण में लापरवाही के लिए करनपुर चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि ये सभी अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण...

मुरादाबाद। अपराध नियंत्रण न करना और काम में लापरवाही बरतना चौकी प्रभारी, दरोगा और दो सिपाहियों को भारी पड़ गया। एसएसपी ने करनपुर चौकी प्रभारी सतेंद सिंह समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। मूंढापांडे के करनपुर पुलिस चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह, हल्का नंबर-3 के प्रभारी एसआई हंसराज और दो बेटी आरक्षी मुनीष कुमार और विकास तोमर को एसएसपी सतपाल अंतिल ने शनिवार शाम निलंबित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि ये सभी अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं लगा पा रहे थे। बीट में काम सही से नहीं कर रहे थे और न ही सूचनाएं उच्चाधिकारियों तक पहुंचा रहे थे।
काम में लापरवाही और शिथिलता के कारण चारों को निलंबित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।