Shocking Discovery Young Man s Body Found by Roadside After Attending Wedding बारात आए युवक का सड़क किनारे मिला शव, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsShocking Discovery Young Man s Body Found by Roadside After Attending Wedding

बारात आए युवक का सड़क किनारे मिला शव

Deoria News - गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के चरियांव बुजुर्ग में बारात आए युवक का

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 25 May 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
बारात आए युवक का सड़क किनारे मिला शव

गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के चरियांव बुजुर्ग में बारात आए युवक का शव सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की मौत की खबर उसके गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव के समीप पड़े बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस मौत की वजह जानने में जुटी है। गौरीबाजार के चरियांव बुजुर्ग में शुक्रवार देर रात सड़क किनारे लावारिस बाइक व युवक का शव देख राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान में जुटी थी। इसकी जानकारी चरियांव बुजुर्ग में आए बारातियों को हुई तो पहचानने के लिए दौड़ पड़े।

बारातियों ने शव की पहचान रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के जैतपुरा निवासी राकेश कुमार (34) पुत्र स्व. पन्नेलाल प्रसाद के रुप में की। बताया जाता है कि युवक भी बाइक से बारात में आया था। द्वारपूजा व भोजन के बाद बाइक से रात में ही गांव जाने के लिए निकला था। कुछ देर बाद उसका शव गांव के बाहर सड़क किनारे मिला। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत हादसे से हुई या किसी और वजह से पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।