रामगढ़ जिला वॉलीबॉल ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन
झारखंड वॉलीबॉल संघ और आर्ट ऑफ गिविंग द्वारा केदला में वॉलीबॉल ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 24 मई से 1 जून तक चलेगा। खिलाड़ियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। उद्घाटन समारोह...

केदला, निज प्रतिनिधि। झारखंड वॉलीबॉल संघ एवं आर्ट ऑफ गिविंग के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार से वॉलीबॉल ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन रामगढ़ जिला के इलेवन स्टार वॉलीबॉल ग्राउंड केदला नगर नौ नंबर में किया गया है। शिविर का उद्घाटन केदला नगर के वरिष्ठ खिलाड़ी नंदलाल प्रसाद गुप्ता, शंकर करमाली, राजकुमार राम, राजेंद्र राम, राजू राम, जगन्नाथ मुंडा, दिनेश कुमार, जगदीश मुंडा, संतोष राम, संतोष डायमंड, गौतम कुमार ने संयुक्त रुप से फिता काट कर किया। मौके पर उपस्थित वॉलीबॉल रामगढ़ जिला अध्यक्ष गोपाल राम ने कहा कि इस शिविर का आयोजन झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के निर्देशन एवं आर्ट ऑफ गिविंग के सहयोग से किया गया है।
यह शिविर 24 मई से लेकर एक जून तक प्रतिदिन सुबह 6-9 और शाम में 4-7 चलेगा। जो भी खिलाड़ी लड़का/लड़की वॉलीबॉल सिखने की इच्छा रखते हैं वह इस शिविर में आकर नि:शुल्क प्रशिक्षण ले सकते है। इस अवसर पर जिला कोच अख्तर हुसैन, सहायक कोच नूतन कुमार, प्रकाश कुमार, अनंत शांडिल्य, लक्की कुमारी, रोहित कच्छप सहित कई अन्य वॉलीबॉल खिलाड़ी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।