बस की फर्जी नामांतरण को लेकर डुमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज
आवेदिका ने परिवहन कार्यालय कर्मी और इमरान अंसारी पर रची साजिश का आरोप लगाया आवेदिका ने परिवहन कार्यालय कर्मी और इमरान अंसारी पर रची साजिश का आरोप लगाय

डुमरी प्रतिनिधि डुमरी थाना क्षेत्र के बेरी निवासी मरियम मिंज ने बेलटोली निवासी इमरान अंसारी के विरुद्ध धोखाधड़ी और फर्जी तरीके से बस नामांतरण कराने को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मरियम मिंज ने आरोप लगाया है कि इमरान अंसारी ने जिला परिवहन कार्यालय गुमला के कर्मियों से मिलीभगत कर उनकी बस (नंबर जेएच07के-9725) अपने नाम करवा ली,जबकि उसने कभी भी नामांतरण के लिए आवेदन नहीं दिया।आवेदिका ने कहा कि इमरान अंसारी पहले भी बस परिचालन के लिए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर चुका है। उसने अपने आवेदन में यह भी बताया है कि बस परिचालन में दिक्कत देखी,तो 15 फरवरी 2024 को बस को उमाशंकर शर्मा को बेच दी और इसके लिए इकरारनामा भी बनाया गया था।
इसके बावजूद बाद में पता चला कि बस इमरान अंसारी के नाम पर स्थानांतरित हो चुकी है। मरियम मिंज ने स्पष्ट किया कि उसने नामांतरण फॉर्म 29 और 30 पर कभी हस्ताक्षर नहीं किया और न ही परिवहन कार्यालय में आवेदन दिया। उन्होंने इसे फर्जीवाड़ा बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच कर रही है। दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।