Bihar Assembly Elections 2025 Key Preparations Discussed in Kishanganj Meeting किशनगंज : आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Assembly Elections 2025 Key Preparations Discussed in Kishanganj Meeting

किशनगंज : आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक

किशनगंज में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदान प्रक्रिया, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदान सामग्री और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 24 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सुचारू, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन से पूर्व की तैयारियों, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप), मतदान सामग्री की उपलब्धता, बीएलए नियुक्ति, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की गई तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करें एवं मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करें ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया जा सके।

बैठक का मुख्य बिंदु: मतदाता संख्या: 23 मई 2025 तक किशनगंज जिले की चारों विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 12,28,871 है, जिसमें पुरुष मतदाता 6,34,318, महिला मतदाता 5,94,506 एवं ट्रांसजेंडर मतदाता 47 हैं। 18-19 आयु वर्ग पंजीकरण: बहादुरगंज में 3,676, ठाकुरगंज में 5,109, किशनगंज में 4,706 तथा कोचाधामन में 3,613 युवाओं का पंजीकरण हुआ है। लिंगानुपात: जिले का जनगणना आधारित लिंगानुपात 950 है, जबकि मतदाता सूची के अनुसार यह 937 है। विधानसभा वार यह अनुपात बहादुरगंज (937), ठाकुरगंज (933), किशनगंज (956), कोचाधामन (922) रहा। मतदाता सूची अद्यतन: प्रपत्र 6, 7 और 8 के माध्यम से 07.01.2025 से 15.05.2025 तक पंजीयन, संशोधन और विलोपन की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। बीएलए नियुक्तियां: विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बीएलए-1 और बीएलए-2 की नियुक्तियां की गई हैं। बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन में कुल बीएलए-2 की संख्या क्रमश: 716, 529, 470, और 653 रही। मतदान उपकरण: जिले में ईवीएम की बीयू यूनिट्स - 2442, सीयू यूनिट्स - 1911 तथा वीवीपैट यूनिट्स - 2058 उपलब्ध हैं। एएमएफ : एएमएफ में किसी प्रकार की कमी होने पर संबंधित विभाग को अवगत कराने हेतु राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया। स्वीप कार्यक्रम: स्वीप आइकन के रूप में मिली कुमारी (लेखिका), रोशनी परवीन (महिला उत्थान), साकिब कमर (खेल क्षेत्र) एवं मोहम्मद मेराज आलम (सामाजिक कार्यकर्ता) का चयन किया गया है। स्वीप कैलेंडर के तहत मतदाता साक्षरता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिनमें विविध प्रतियोगिताएँ सम्मिलित हैं। प्रशिक्षण व्यवस्था: किशनगंज जिले के बीएलओ, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण आईआईआईटीईएम, नई दिल्ली, सीईओ कार्यालय पटना तथा पूर्णिया प्रमंडल स्तर पर कराया जा चुका है। बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, डीसीएलआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।