Tragic Accident on Eastern Peripheral Expressway Truck Collides with Cantor Driver Dies बागपत : ईस्टर्न पेरीफेरल पर कैंटर में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत, दो घायल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTragic Accident on Eastern Peripheral Expressway Truck Collides with Cantor Driver Dies

बागपत : ईस्टर्न पेरीफेरल पर कैंटर में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत, दो घायल

Bagpat News - बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर रटौल अंडरपास के पास एक कैंटर को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कैंटर चालक देवेंद्र की मौत हो गई, जबकि दो साथी घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 24 May 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
बागपत : ईस्टर्न पेरीफेरल पर कैंटर में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत, दो घायल

बागपत। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर रटौल अंडरपास के समीप कैंटर में ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें चालक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है। बेलावो जौनपुर निवासी देवेंद्र पुत्र पुन्नू कैंटर चालक था। वह अपने दो साथी मनोज और सत्यवान पुत्र ताराचंद के साथ नोएडा में फल और सब्जी उतारकर वापस हरियाणा लौट रहा था। रात लगभग 11 बजे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रटौल अंडरपास के समीप वह कैंटर साइड में खड़ाकर टायर की हवा चेक करने लगा तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें वह और उसके दोनों साथी भी घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल देवेन्द्र को जिला अस्पताल भेजा जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, रटौल चौकी प्रभारी संजय सिंह पुनिया ने बताया की मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।