सासाराम के पार्षद पर आवास योजना में कमीशन मांगने व मारपीट की प्राथमिकी
(पेज तीन)मिकी एससी-एसटी थाने में दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में आशा ने कही है कि वह 21 मई को करीब 10 बजे करवंदिया वार्ड संख्या

डेहरी, एक संवाददाता। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीता बिगहा निवासी आशा देवी ने वार्ड पार्षद पर इंदिरा आवास पास कराने के लिए नाजायज 25 हजार रुपए मांगने सहित हाथापाई, जातिगत गाली-गलौज करते मारपीट की प्राथमिकी एससी-एसटी थाने में दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में आशा ने कही है कि वह 21 मई को करीब 10 बजे करवंदिया वार्ड संख्या 45 के पार्षद सोनू कुमार उर्फ अनुज कुमार से मिलने व आवास योजना के जानकारी प्राप्त करने के लिए जा रही थी। ज्योंही सीता बिगहा काली मंदिर के मोड़ के पास पहुंची। उसी समय सामने से सोनू कुमार बाइक से आ रहे थे।
उन्हें रोककर इंदिरा आवास की जानकारी ले रही थी। प्रधानमंत्री आवास के लिए 25 हजार रुपये मांगे और बोले कि इतना पैसा दोगी तो तुम्हारा आवास करा देंगे। बतायी कि जब मैं बोली कि पैसा नहीं है। इस पर वार्ड पार्षद हाथ पकड़कर खीच दिये। जातिसूचक गाली गलौज देते हुए बोले कि पैसा नहीं दोगी तो इंदिरा आवास तुम्हारा नहीं होगा। जोर जबरदस्ती करते हुए मारने लगे व कपड़ा फाड़ दिए। कहा कि पैसा लेकर आएगी तो बात करना। घर वापस जाकर अपने पति के साथ कुछ देर बाद पूछताछ करने वार्ड पार्षद के घर पर उनके पिता से शिकायत करने जा रही थी। रास्ते में करवंदिया गांव के बाजार के मोड़ के पास सोनू कुमार के पिता अरुण कुमार सिंह, भाई अमित कुमार उर्फ मंगल चंद्रवंशी से मुलाकात हुई। उल्टे वे लोग भी जातिसूचक गाली दिये और लात-मुक्का से मारने लगे। पति बचाने आये तो उन्हें जमीन पर गिरा दिया। मामले की पुलिस पदाधिकारी नंदलाल कुमार जांच कर रहे हैं। वहीं पार्षद ने अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।