डीएम व एसपी ने सुनी शिकायतें, किया निस्ताारण
Bijnor News - नजीबाबाद थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम जसजीत कौर और एसपी अभिषेक झा ने जनता की शिकायते सुनीं और उनका निस्तारण किया। डीएम ने कहा कि शिकायतें लंबित नहीं रहनी चाहिए और संबंधित...

नजीबाबाद। नजीबाबाद थाने में समधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें डीएम व एसपी ने वहां पहुंचे लोगों की शिकायते सुनी और उनका निस्तारण कराया। शनिवार को थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा ने शिकायते सुनी और मौके पर संबधित अधिकारियों को बुला कर निस्तारण करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि किसी भी हाल में शिकायते लम्बित नहीं रहनी चाहिये। राजस्व संबधित शिकायतो के निस्तारण के लिये मौके पर उपस्थित तहसीलदार संतोष कुमार को निर्देश दिये। एसपी ने पुलिस संबधित शिकायतों को सुनकर उनका समाधान कराने के थाना प्रभारी व सीओ को निर्देश दिये।
इस मौके पर सीओ नितेश कुमार, नायब तहसीलदार अमित कुमार, थाना प्रभारी धीरज सोलंकी सहित अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।