भारी बारिश से स्कूल के पास हुआ जलजमाव
संझौली, एक संवाददाता। -छात्राओं व शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अभिभावकों को बच्चों को लेकर स्कूल तक पहुंचने में नाली के गंदे पानी

संझौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण गौरी शंकर स्कूल के पास भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। जिससे स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अभिभावकों को बच्चों को लेकर स्कूल तक पहुंचने में नाली के गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा है। जिससे बीमारी फैलने की भी खतरा है। वहीं क्षेत्र में खेतों में सब्जी की खेती करने वाले किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है। खेतों में पानी भरने से टमाटर, लौकी आदि की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
मसोना निवासी किसान अर्जुन सिंह ने कहा कि यदि जल निकासी जल्द नहीं हुई, तो फसल को अधिक नुकसान होगा। साथ आर्थिक नुकसान भी ज्यादा होगा। फोटो नंबर-6 कैप्शन्- स्कूल परिसर में हुआ जलजमाव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।