Examinations Conducted at Mahendra Pratap Singh University MA and BA Geography Subjects विश्व विद्यालय सम सेमेस्टर परीक्षा में पहुंचा बाहय सचल दल, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsExaminations Conducted at Mahendra Pratap Singh University MA and BA Geography Subjects

विश्व विद्यालय सम सेमेस्टर परीक्षा में पहुंचा बाहय सचल दल

Etah News - राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षाएं शनिवार को जनता महाविद्यालय परसोंन में हुईं। एमए द्वितीय सेमेस्टर भूगोल और संस्कृत की परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें कुल दो छात्र उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 24 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
विश्व विद्यालय सम सेमेस्टर परीक्षा में पहुंचा बाहय सचल दल

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ की संचालित सम सेमेस्टर परीक्षाएं 2025 के क्रम में शनिवार को जनता महाविद्यालय परसोंन परीक्षा केंद्र पर सुबह प्रथम पाली में एमए द्वितीय सेमेस्टर भूगोल विषय की परीक्षा संपन्न हुई। इसी पाली में एमए द्वितीय सेमेस्टर संस्कृत विषय की भी परीक्षा संपन्न हुई] जिसमें कुल पंजीकृत दो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। तृतीय पाली 3 से 5 बजे तक बीए षष्ठम सेमेस्टर भूगोल विषय की परीक्षा संपन्न हुई] जिसमें कुल पंजीकृत छात्र-छात्राएं 124 में से 122 छात्राएं उपस्थित रहे। दो छात्र-छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रभारी डॉ. नईम खान ने बताया कि महाविद्यालय का आंतरिक सचल डॉ. सतीश चंद्र, डॉ. मनोज कुमार, डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह, डॉक्टर विनोद पाल, योगेश तिवारी उपस्थित रहे।

प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि तृतीय पाली में विश्वविद्यालय से नामित बाहय सचल दल ने परीक्षाओं का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।