Farmers Struggle as Government Delays Supply of Dhaincha Seeds in Raebareli हरी खाद के लिए किसानों को नहंी मिलेगा ढैंचा का बीज, Raebareli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsFarmers Struggle as Government Delays Supply of Dhaincha Seeds in Raebareli

हरी खाद के लिए किसानों को नहंी मिलेगा ढैंचा का बीज

Raebareli News - रायबरेली में किसानों को हरी खाद के लिए अब निजी दुकानदारों के पास जाना होगा। सरकार ने अभी तक ढैंचा का बीज नहीं भेजा है, जिससे किसान परेशान हैं। बाजार में बीज महंगा हो गया है और किसानों को इसकी ऊंची...

Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीSun, 25 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
हरी खाद के लिए किसानों को नहंी मिलेगा ढैंचा का बीज

रायबरेली, संवाददाता। हरी खाद के लिए किसानों को अब निजी दुकानदारों के यहां ही दस्तक देनी होगी। सरकार ने अभी तक ढैंचा का बीज नहीं भेजा है। जबकि पूर्व वर्षों में अब वितरण शुरू हो जाता था लेकिन इस वर्ष अभी तक बीज ही नहीं आया है। बीज न आने से किसान परेशान है। उन्हें महंगे दामों पर बाजार से ढैंचा का बीज खरीदना पड़ रहा है। सरकार जैविक खादों के प्रति किसानों को जागरूक कर रही है। पिछले वर्ष तक किसानों को हरी खाद के लिए सरकार ढैंचे का बीज सभी सरकारी बीज भंडारों को उपलब्ध करा देती थी। यहां से किसानों को आधी से कम दरों पर बीज मिल जाता था।

इस बार बीज न आने से किसानों के सामने समस्या खड़ी हो गयी है। इस समय बाजार में ढैंचे का बीज डेढ सौ से लेकर पौने दौ सौ रुपये किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। किसान चाह कर भी इतना महंगा बीज खरीदने से हिचक रहा है। जबकि ढैंचा हरी खाद के लिए सबसे बेहतर होता है। फिलहाल ढैंचे की बुआई इस समय शुरू हो गयी है ऐसे में नहीं लगता है कि सरकार अब बीज उपलब्ध कराएगी। इस बाबत जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ने बताया कि अभी तक ढैंचे का बीज नहीं आया है। अगर आएगा तो उसका वितरण तुरंत ही किसानों के मध्य कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।