केरेडारी के फूसरी गांव में बीडीओ और सीओ ने लिया जायजा
केरेडारी प्रखंड के मनातू पंचायत में प्रशासनिक अमला ने फूसरी गांव का दौरा किया। अधिकारियों ने मनरेगा, आवास योजनाओं और अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के विकास के लिए आवश्यक योजनाओं का...

केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखंड के मनातू पंचायत के फूसरी के सर्वांगीण विकास की जानकारी लेने प्रखंड का प्रशासनिक अमला पहुंचा। प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी, केरेडारी के साथ अन्य अधिकारियों ने गांव का दौरा किया। टीम ने ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वर्तमान में चल रही विकास योजनाओं यथा मनरेगा योजना, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक मद की योजना, नल जल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव/ग्रामीणों के विकास के लिए आवश्यक योजनाओं का सर्वे कर अनुशंसा के साथ उपायुक्त को भेजा गया। इसमें स्वरोजगार से संबंधित मत्स्य पालन, सूकर पालन, कुक्कुट पालन सहित पुल पुलिया, संपर्क पथ निर्माण की योजना भी शामिल है।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल के साथ उक्त पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।